';
Preloader logo

डीआरएस आर्ट कंपनी द्वारा रतन परीमू पर लिखित पुस्तक का विमोचन

डीआरएस आर्ट कंपनी द्वारा रतन परीमू पर लिखित पुस्तक का विमोचन

Ratan Parimoo & Chaitya Dhanvi Shah

Gujarat Vaibhav

2021

डीआरएस आर्ट कंपनी द्वारा रतन परीमू पर लिखित पुस्तक का विमोचन

अहमदाबाद
डीआरएस आर्ट कंपनी के क्यूरेटर एवं ओथर चैत्य धन्वी शाह द्वारा लिखित रतन परीमूद कन्डक्टर नामक पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम शपथ-1 बिल्डिंग, एसजी हाइवे अहमदाबाद में आयोजित किया गया था। इस शुभ अवसर पर रतन परीमू साहब, ओथर चैत्य धन्वी शाह एवं ऑडिटर तुली बनर्जी हाजिर रहे थे। इस अवसर पर ओथर चैत्य धन्वी शाह ने बताया था कि पुस्तक लॉन्च हुई है वह उल्लेखनीय वस्तु इसलिए है कि अभी तक कहीं न देखने को मिली बात यह देखने को मिलेगी। आर्टिस्ट के 70 वर्ष पुराने कामों का डॉक्यूमेन्टेशन पुस्तक के साथ देखने को मिलेगा। इसके उपरांत आर्ट एजुकेशन के विषय का ख्याल आएगा। किस प्रकार आर्ट को समझना, आर्टिस्ट की थोट प्रोसेस क्या है, आर्टिस्ट विषय की बात, उनके बचपन आदि के विषय का ख्याल आए वह
बात की गई है। एक्जिबिशन रोज शाम 4 से 7 बजे के दौरान देखा जा सकेगा, रविवार को बन्द रहेगा। एबस्ट्रेक्ट आर्ट वर्क विषय में विस्तार से बात की जाए तो 1950 के साल में 60 वर्ष पुराने म्यूजियम क्वॉलिटी के आर्ट वर्क एबस्ट्रेक्ट एक्सप्रेस निजम इसकी स्टाइल है। इसकी दूसरी विशेषता यह है कि आर्ट वर्क 1950 से 1970 के समय का है, इंडिया एवं लंदन में बना है।

Team DRS

Leave a reply